PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं. तेजस्वी ने कहा कि जंगलराज के नाम पर बीजेपी और जेडीयू वाले लोगों को डराते थे, लेकिन अब तो जवाब देना चाहिए.
संरक्षित गुंडों का तांडव
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘’बिहार में BJP समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज और JDU संरक्षित गुंडों का दानवराज है. दो-दो उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद BJP के विधायक और मंत्री कह रहे है कि अपराधी और पुलिस बेक़ाबू है. दोषी कौन? सवालों से भागिए मत, जनता को जवाब दिजीए. जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए.’’
57 मर्डर के बाद भी मंगलराज
आरजेडी ने नीतीश सरकार को हमला बोला है. जंगलराज और मंगलराज का अंतर अनोखे अंदाज में बताया है. जो इस बार से दिया गया है.
Q- जंगलराज किसे कहते है?
A. राजद सरकार में अगर साईकल का टायर भी फट जाए तो उसे जंगलराज कहते है.
Q- मंगलराज/रामराज किसे कहते है?
A- जब बीजेपी-जदयू सरकार में हो और 24 घंटे में 57 हत्या, करोड़ों की लूट, अपहरण, बलात्कार और दर्जनो अपराध हो उसे मंगलराज कहते है।