तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, कहा..जीवन में कभी अकेले लड़ेंगे तो दहाई के अंक में भी नहीं मिलेगी सीटें

तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, कहा..जीवन में कभी अकेले लड़ेंगे तो दहाई के अंक में भी नहीं मिलेगी सीटें

PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कभी भी अपने चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. अगर लडेंगे भी तो वह दहाई के अंक में भी उनको सीटें नहीं मिलेगी. 

ये मेरा दावा

तेजस्वी ने यादव ने कहा कि ’’नीतीश कुमार ने 1995 में एकीकृत बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था तो मात्र 7 सीट आयी थी. 2014 में लेफ़्ट के साथ मिलकर लड़े थे तो मात्र 2 सीट आयी थी. वो जीवन में कभी भी अकेले लड़ेंगे तो प्रतापी चेहरे को दहाई के अंकों में भी सीट प्राप्त नहीं होगी. यह मेरी चुनौती और दावा है. 



कल बहस को लेकर दी थी चुनौती

तेजस्वी ने कल भी नीतीश को चुनौती दी थी. कहा था कि नीतीश कुमार का जितना राजनीतिक अनुभव है मेरी उम्र इतनी भी नहीं है. लेकिन फिर भी नीतीश कुमार ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिए. मैं चुनौती देता हूं जहां चाहे वहां मुझसे बहस कर लें तथ्यों के साथ. विधानसभा में भी कोरोना पर मेरे सवालों का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नहीं दिया 6 महीने बाद भी बेहतर तरीके से आरटी पीसीआर जांच नहीं हो रही है. एंटीजन टेस्ट के फर्जी आंकड़ों के साथ लोगों को गुमराह कर रहे हैं. आज के संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह नहीं बताया पुराना संकट में दूसरी जगह पर फंसे लोगों को बिहार आने से उन्होंने मना किया था. चिट्ठी निकाली गई कि प्रवासी बिहारी गुंडे हैं.