PATNA : विधानसभा चुनाव में सीटिंग विधायकों का पत्ता साफ होने का खेल जारी है। जेडीयू के बाद आरजेडी में भी सीटिंग विधायकों का टिकट कट रहा है दूसरे चरण के लगभग तीन दर्जन उम्मीदवारों को आरजेडी ने सिंबल जारी किया है और इसमें कई सीटिंग विधायकों को बेटिकट कर दिया गया है। विधायकों का पत्ता साफ करने के मामले में तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार की राह पर जाते दिख रहे हैं।
दूसरे चरण के उम्मीदवारों को मिला सिंबल
दूसरे चरण के तीन दर्जन उम्मीदवारों को आरजेडी ने एक-एक कर सिंबल जारी कर दिया. लेकिन उम्मीदवारों की अधिकारिक के लिस्ट जारी नहीं की। आरजेडी में जिन उम्मीदवारों को सिंबल जारी किया है उसके आधार पर कई विधायकों को बेटिकट किया गया है। इनमें हरसिद्धि से मौजूदा विधायक राजेंद्र कुमार, केसरिया से डॉ. राजेश कुमार, बरौली से नेमतुल्लाह, तरैया से मुद्रिका प्रसाद राय को बेटिकट कर दिया गया है। इसके अलावा साहेबपुर कमाल सीट से मौजूदा विधायक श्रीनारायण यादव को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है उनके बेटे ललन कुमार को पार्टी ने टिकट दिया है।
कई सीटिंग विधायकों को मिला मौका
आरजेडी की तरफ से जिन विधायकों को सिंबल जारी कर दिया गया उनमें अबू दोजाना, भाई वीरेंद्र, डॉ रामानंद यादव, मनोज यादव, समीर कुमार महासेठ, ललित कुमार यादव, केदारनाथ सिंह, जितेंद्र यादव, मुनेश्वर चौधरी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी ने हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया, बिहपुर से वर्षा रानी, मधुबन से मदन शाह, रुन्नीसैदपुर से मंगीता देवी, मीनापुर से मुन्ना यादव, बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव, हथुआ से राजेश कुशवाहा, तरैया से सिपाही लाल महतो, छपरा से रणधीर सिंह, परसा से छोटे लाल यादव, गोपालपुर से शैलेश कुमार, इस्लामपुर से राकेश रोशन, सरायरंजन से अरविंद कुमार सहनी, गायघाट से निरंजन राय, नरपतगंज से अनिल कुमार यादव को सिंबल दिया है। चर्चा है कि रघुनाथपुर सीट से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब चुनाव लड़ सकती है, लेकिन पार्टी ने अब तक उनको सिंबल जारी नहीं किया है।