तेजस्वी ने कहा- सदन में माफी मांगें नीतीश कुमार, सिर्फ 2 सिपाही लात-जूतों से विधायकों को नहीं पीट सकते

तेजस्वी ने कहा- सदन में माफी मांगें नीतीश कुमार, सिर्फ 2 सिपाही लात-जूतों से विधायकों को नहीं पीट सकते

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सियासी गलियारे से सामने आ रही है. राबड़ी देवी के आवास पर चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विधानसभा में विधायकों की पिटाई वाले मामले को लेकर तेजस्वी ने कहा कि ये हो ही नहीं सकता कि दो सिपाही अपने मन से बूट से विधायकों को पीट दे.


तेजस्वी ने कहा कि "विधानसभा में विधायकों की पिटाई वाले मामले में सरकार ने केवल दो सिपाहियों पर एक्शन लिया है. तेजस्वी ने कहा कि नालंदा मॉडल के अधिकारी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इसके अलावा सफ़ेद बाल और दाढ़ी वाले एमएलसी भी बताएं कि किसके आर्डर पर पर अधिकारियों को बताते थे. विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है. यहां विधायकों को पीटा गया तो उनका क्या मान-सम्मान बच गया."



तेजस्वी ने कहा कि "हम चाहते हैं कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के सभी विधायक सदन के पटल पर इस बात को रखें कि आख़िरकार उस दिन क्या हुआ और सरकार से सवाल करें कि आखरिकार इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हुई. हम ये भी चाहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़ा होकर बताएं कि उन्होंने विधानसभा में ऐसा क्यों किया. उनके इशारे पर ही विधायकों को पीटा गया."


तेजस्वी यादव ने कहा कि "नीतीश कुमार को सदन में खड़ा होकर माफ़ी मांगनी होगी और यह वादा करें कि दुबारा ऐसी घटना विधायकों के साथ नहीं होगी."