तेजस्वी बोले ब्रजेश ठाकुर है JDU का नेता, PRD विभाग से होता था फंडिंग

तेजस्वी बोले ब्रजेश ठाकुर है JDU का नेता, PRD विभाग से होता था फंडिंग

PATNA: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य दोषी ब्रजेश ठाकुर को साकेट कोर्ट ने आज उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर जदयू का नेता है. उसको पीआरडी विभाग से फंडिंग किया जाता था. 


फैसले का स्वागत

तेजस्वी ने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम लोगों ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी हैं. लेकिन अभी सीएम नीतीश के चहेते लोग हैं जो बचे हुए हैं. ब्रजेश ठाकुर जेडीयू का नेता हैं. ब्रजेश ठाकुर को फंडिंग पीआरडी विभाग से होता था. लेकिन उसकी जांच अभी तक नहीं किया गया है. देश की ये पहली घटना थी जहां बच्चियों को हिफाजत के लिए रखा गया था. वहीं, उसके साथ रेप किया गया. 

नीतीश के गुनाह छुपाने के लिए बीजेपी के साथ डील

तेजस्वी ने कहा कि इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने महीनों तक चुप्पी साधे हुए थे. इस मामले में जो जांच कर रहे अधिकारी थे उन्हें हटाया गया. बिहार में डबल इंजन की सरकार नीतीश कुमार की गुनाहों को बचाने के लिए है. नीतीश कुमार के जो गुनाह हैं उसे छुपाने के लिए बीजेपी के साथ डील हुई है. बता दें कि ब्रजेश ठाकुर को साकेच कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. बाकी आरोपियों की सजा को लेकर सुनवाई जारी है.