चुनावी कैंपेन पर तेजस्वी का हमला, कहा..पहले BJP खुद बने आत्मनिर्भर... 24 साल से उधार के चेहरे से चल रहा काम

चुनावी कैंपेन पर तेजस्वी का हमला, कहा..पहले BJP खुद बने आत्मनिर्भर... 24 साल से उधार के चेहरे से चल रहा काम

PATNA: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी आत्मनिर्भर बिहार कैंपेन की शुरूआत कर दी, लेकिन इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और कहा कि पहले तो अपने पार्टी को आत्मनिर्भर बनाएं. उसके बाद ही बिहार के बारे में सोचे.

उधार के चेहरे पर निर्भर

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है. वह कितना हास्यास्पद कैम्पेन है? मैं उनको सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए. 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है. वह चेहरा जिसने 2013 में बीजेपी के साथ विश्वासघात कर जनादेश का अपमान किया. 


15 साल के बाद आया ज्ञान

तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरी बात- बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है. ऊपर से नीचे दिल्ली से पटना तक इनकी सरकार है फिर भी क्यों नहीं आत्मनिर्भर बन पाया? पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बना दिजीए. जैसे विगत 2014 चुनाव में इन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और 2015 चुनाव में वादा किया था हमारी सरकार आने पर फ़्री स्कूटी और दो साल तक पेट्रोल भी देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया. ऐसे ही ये बिहार को आत्मनिर्भर बनाएंगे. बिहारी बेवकूफ नहीं है.