तेजस्वी ने जातीय जनगणना पर शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे

तेजस्वी ने जातीय जनगणना पर शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मसले पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव इस वक्त मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन बड़ी खबर यह है कि तेजस्वी यादव की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे हैं. आज सुबह जब तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान किया था. उस वक्त यह माना जा रहा था कि संभवत प्रदेश कार्यालय में वापस लौट आएंगे. लेकिन जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता से भी दूरी बना ली है.


तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता में उनके साथ पूर्व विधायक भोला यादव और पूर्व मंत्री अशोक सिंह मौजूद हैं. तस्वीर यादव ने जातीय जनगणना के मसले पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. आपको बता दें कि जगदानंद सिंह तेज प्रताप यादव के बयान से नाराज होने के बाद लगातार पार्टी कार्यालय से दूरी बनाए हुए हैं. सोमवार से लेकर अब तक के जगदा बाबू प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचे हैं.


तेजस्वी यादव ने जब ऐलान किया था कि वह प्रेस वार्ता पार्टी कार्यालय में करेंगे. तो यह उम्मीद जताई गई थी कि शायद अब जगदानंद सिंह की वापसी हो जाए लेकिन इस बार जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के बयान को लेकर खूंटा गाड़ दिया है.