तेजस्वी का असली चेहरा आया सामने, सुबह-सवेरे हो गया बड़ा बदलाव

तेजस्वी का असली चेहरा आया सामने, सुबह-सवेरे हो गया बड़ा बदलाव

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का असली चेहरा सामने आ गया .है तेजस्वी यादव ने सुबह सवेरे यह बड़ा बदलाव किया है. प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर लगातार नीतीश सरकार के ऊपर हमलावर तेजस्वी यादव का अब असल चेहरा सामने आ गया है, उन्होंने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद की तस्वीर हटाते हुए प्रवासी मजदूर की तस्वीर लगा ली थी. लेकिन अब वापस से तेजस्वी ने अपना प्रोफाइल पिक्चर एक्टिव कर दिया है.

 दरअसल तेजस्वी यादव ने 17 मई को अपने टि्वटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर को बदल लिया था. उन्होंने अपनी जगह बेगूसराय के रहने वाले प्रवासी मजदूर रामपुकार पंडित की तस्वीर लगाई थी. नेता प्रतिपक्ष ने राम पुकार पंडित की जो तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाई थी, वह दरअसल बड़ी तेजी से देशभर में वायरल हुई थी. प्रवासियों के दर्द के प्रतीक के तौर पर रामपुकार पंडित की फोन पर बात करने वाली बिलखती हुई तस्वीर को तेजस्वी ने अपना प्रोफाइल पिक्चर बना डाला था, लेकिन अब वापस से तेजस्वी यादव ने खुद की तस्वीर एक्टिव कर ली है.


तेजस्वी यादव ने घर वापस लौटे प्रवासी रामपुकार पंडित से पिछले दिनों वीडियो कॉल के जरिए बातचीत भी की थी और उन तक आर्थिक मदद भी पहुंचाई थी. तस्वीरें रामपुकार पंडित से बातचीत में भरोसा दिया था कि वह उन्हें बेगूसराय या पटना जहां भी चाहें, वहां काम दिलवाएंगे.  तेजस्वी ने जब राम पुकार पंडित की तस्वीर को अपने प्रोफाइल में लगाया था. उसके बाद आरजेडी से जुड़े तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इसे एक्टिव कर लिया था. अब वापस से तेजस्वी  अपनी पुरानी तस्वीर के साथ ट्विटर हैंडल पर नजर आ रहे हैं.