बस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद तेजस्वी आज से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे, मधुबनी में होगी पहली परिवर्तन सभा

बस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद तेजस्वी आज से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे, मधुबनी में होगी पहली परिवर्तन सभा

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे तेजस्वी यादव और उनके विरोधियों के बीच बस कंट्रोवर्सी के कारण सियासत गर्म रही। लेकिन तेजस्वी यादव और इसी बस कंट्रोवर्सी के बीच आज से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं तेजस्वी आज मधुबनी में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले चरण में तेजस्वी यादव 16 से 18 फरवरी के बीच मधुबनी और पूर्णिया में तीन विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। 


आज रविवार को तेजस्वी यादव मधुबनी के खजौली विधानसभा में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। मधुबनी के कोहरिया में इस जनसभा का आयोजन किया गया है। तेजस्वी की यात्रा के पहले आरजेडी ने विरोधियों पर आरोप लगाया है कि वह नेता प्रतिपक्ष की यात्रा से घबरा गए हैं। आरजेडी का कहना है कि तेजस्वी की यात्रा से घबराई सरकार हमला बोल रही है। 


तेजस्वी यादव लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करेंगे। इसके लिए एक लग्जरी बस को युवा क्रांति रथ का नाम दिया गया है। आपको बता दें कि 23 फरवरी को पटना में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत औपचारिक तरीके से की जाएगी।