PATNA: तेजस्वी यादव के विधानसभा में कोराना विस्फोट हुआ है. एक साथ कोरोना के 23 नए मरीज मिले है. राघोपुर में जो 23 नए मरीज मिले हैं.
मरीजों के मिलने से हड़कंप
एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद राघोपुर एरिया में हड़कंप मच गया है. सभी मरीज पुरूष है. इनकी उम्र 18, 20,23, 24,25,30, 35, 40 साल है. बताया जा रहा है कि जो मरीज मिले हैं वह सभी प्रवासी मजदूर है. यह कई राज्यों से आए है.
नए आंकड़ा आने से पहले वैशाली जिले में कोरोना के 25 मरीज पहले से कोरोना पॉजिटिव है. इसके अलावे अब इन आंकड़ा में 23 मरीज और जुट गए है. कुल मरीजों की वैशाली जिले में संख्या 48 हो गई है. वैशाली जिले में 2 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2310 हो गई है. बता दे कि लॉकडाउन में फंसे लाखों प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे हैं. जो आ रहे है इनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इन प्रवासी मजदूरों के आने से बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.