तेजस्वी के पढ़ाई पर JDU ने उठाया सवाल, कहा..अगर पढ़ लिए होते तो सही से लिख तो लेते

तेजस्वी के पढ़ाई पर JDU ने उठाया सवाल, कहा..अगर पढ़ लिए होते तो सही से लिख तो लेते

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक दूसरे के खिलाफ बयान देने का सिलसिला जारी है. जेडीयू ने एक बार फिर तेजस्वी पर हमला बोला है और उनके पढ़ाई पर ही सवाल उठाया है. 

तेजस्वी को लिखने नहीं आता

जेडीयू ने आरजेडी के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर तेजस्वी यादव नौवीं से अधिक पढ़ाई कर लिए होते तो कम से जो ट्वीट करते हैं वह तो सही से लिख पाते हैं. पढ़ाई नहीं करने के कारण ही अक्सर गलत लिख देते हैं. जिसके कारण वह कई बार ट्रोल हो जाते हैं.

आरजेडी के ट्वीट पर पलटवार

आरजेडी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था और लिखा था कि ‘’ना नौकरी दिया हूं और ना नौकरी दूंगा जो मुंह खिलेगा उसपर लाठी बरसाऊंगा.’’ इस ट्वीट पर ही जेडीयू ने पलटवार किया और लिखा कि’’ हर बार "नौंवीं" फेल को "नौ" ही क्यों दिखाई देता है, अगर पढ़ लिख लिए होते तो 'खिलेगा' और 'खुलेगा' का सही वाक्य प्रयोग करना जानते. वैसे सात निश्चय से बिहार के लोगों के चेहरे जरूर खिल गए हैं. सात निश्चय 2 से बिहार के विकास को मिलेगी दोगुनी रफ्तार.’’