भारत बंद में गायब रहने पर JDU ने उठाया सवाल, कहा- लालू प्रसाद स्पष्ट करें तेजस्वी कहां गए

भारत बंद में गायब रहने पर JDU ने उठाया सवाल, कहा- लालू प्रसाद स्पष्ट करें तेजस्वी कहां गए

PATNA: कृषि बिल के विरोध में भारत बंद बुलाया गया था, लेकिन इसमें तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. जिसके बाद जेडीयू ने सवाल उठाया है. नीरज कुमार ने कहा कि इसको लेकर लालू प्रसाद को स्पष्ट करना चाहिए की उनका बेटा कहा फरार हो गए. 

नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो से आग्रह है कि आपकी परिवारिक पार्टी में तेजस्वी फोबिया से ग्रसित है. इसलिए स्पष्ट करिए की 5 दिसंबर को तेजस्वी यादव के द्वारा लिया संकल्प लिया कि किसानों के साथ खड़े रहेंगे, लेकिन वह बंद के दौरान फरार रहे. 

नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद ने चार्जशीटेड बेटे को बिहार के माथे पर मढ़ दिया है. जो आपदा के दौरान फरार रहते हैं. जब भी बिहार में आपदा आता है तो तेजस्वी बिहार छोड़कर लापता हो जाते हैं. बता दें कि 5 दिसंबर को कृषि बिल के विरोध में गांधी मैदान के गेट पर तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं के साथ प्रदर्शन किया था. इसके बाद गांधी मूर्ति के नीचे खड़े होकर शपथ लिया था.