PATNA : BJP-JDU में बढ़ती तल्खी के बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने नीतीश को रंग बदलने वाले गिरगिट करार देते हुए कहा है कि महागठबंधन के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. सिर्फ राजद ही नहीं बल्कि देश के तमाम धर्मनिरपेक्ष दल नीतीश जैसे मौकापरस्त नेता को नकार चुके हैं.
एक इंटरव्यू में बोले तेजस्वी
एक समाचार एजेंसी को दिये गय़े इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के सेक्यूलर दलों के साथ वापस लौटने की सारी संभावनायें खत्म हो चुकी हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने RSS और भाजपा को अपना जनाधार बढ़ाने में मदद की और समाजवादी मुहिम को खत्म करने की साजिश रची. नीतीश कुमार ने धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद का जीवन भर के लिए साथ छोड़ दिया है. उन्होंने न सिर्फ राजद के साथ विश्वासघात किया बल्कि राजनीति को भी कलंकित कर दिया. धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ अब उनकी वापसी संभव नहीं है.
महागठबंधन में कोई विवाद नहीं
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में उनके महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. हालांकि बिहार में अभी पांच विधानसभा और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में सीट नहीं मिलने से खफा जीतन राम मांझी की पार्टी हम और वीआईपी पार्टी ने महागठबंधन से अलग अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि ये उप चुनाव है और इसमें चुने गये विधायक का कार्यकाल एक साल का भी नहीं होगा. लिहाजा इसके आधार पर महागठबंधन में टूट की बात कहना गलत है.