तेजस्वी बोले- नीतीश समीक्षा नहीं विक्षा बैठक करते हैं, मीटिंग में ट्रांसफर-पोस्टिंग और RCP टैक्स की बात होती है

तेजस्वी बोले- नीतीश समीक्षा नहीं विक्षा बैठक करते हैं, मीटिंग में ट्रांसफर-पोस्टिंग और RCP टैक्स की बात होती है

PATNA: तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार समीक्षा बैठक करते हैं. लेकिन यह उनकी समीक्षा बैठक नहीं बल्कि विक्षा बैठक होती है. इस समीक्षा बैठक में पैसे पर ट्रांसफर- पोस्टिंग की बाते होती है. आरसीपी टैक्स की बात होती है. इसको लेकर ही बैठक होती है. इसका क्या नतीजा निकलता है. 



थक गए नीतीश

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार थक गए हैं. उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. जब तक सैकड़ों मर्डर नहीं होता है. इनकी डबल इंजन की सरकार को चैन नहीं आता है. रूपेश सिंह की हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करें. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से सरकार बनाई है. दो डिप्टी सीएम किस पार्टी के हैं. पीएम मोदी बोलते हैं कि बेटा दिल्ली में बैठा है. क्या रुपेश के घर के लोग छठ करेंगे. 


जगंलराज का महाराजा कौन

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे जंगलराज का युवराज कहा जाता है. लेकिन अब जंगलराजा का महाराज कौन है. इसका तो जवाब देना चाहिए. उसको सामने आना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम पीड़ितों से नहीं मिलते हैं, लेकिन सवाल विपक्ष से पूछा जाता है. थके हुए मुख्यमंत्री कहते हैं कि ज़बरदस्ती मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया है.


अपराधी चला रहे सरकार

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधी सरकार चला रहे हैं. लगातार कई घटनाएं सामने आ रही है.  स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग घर से निकलने से डरते हैं. तेजस्वी ने कहा कि रुपेश सिंह की मर्डर की जो बातें सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि 15 राउंड गोली चलाई गई थी. जिसमें 6 गोली उनको लगी. हमारा भी एयरपोर्ट आना जाना लगा रहता है. काफी मिलनसार व्यक्ति थे. आप ईमानदारी से अपराध को नियंत्रण करने की दिशा में काम करते तो शायद आज यह हालत बिहार की नहीं हुई होती. मुख्यमंत्री आवास से महज 2 किलोमीटर पर घटना हुई है. जितनी मेहनत आप भ्रष्ट्राचार अपराध को एडिट करने में लगाते है. उतना अपराध नियंत्रण पर ईमानदारी से करते तो यह हालत नहीं होती.