PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने चुनाव में किए गए 20 लाख रोजगार के नाम पर बिहार के युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है.
50 दिनों में ही वादे को दे दी तिलांजलि
तेजस्वी यादव ने कहा कि घोर स्वार्थ की नींव पर टिकी बिहार की अनैतिक और अवैध सरकार ने मात्र 50 दिनों में ही 20 लाख नौकरियां,पढ़ाई,दवाई,कमाई, सिंचाई, सुनवाई व कार्रवाई जैसे जनसरोकारी मुद्दों को तिलांजलि देकर फिर बिहार को ठगा है. बिहार के किसान,बेरोज़गार,शिक्षक, युवा और संविदाकर्मी NDA की नौटंकी देख रहे है.
बीजेपी-जेडीयू ने किया था वादा
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. पहली कैबिनेट में यह कम पूरा करने का वादा किया था. इसके जवाब में बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. कुछ वादा जेडीयू की ओर से भी किया गया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी अभी तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर तेजस्वी ने नीतीश और एनडीए सरकार पर हमला बोला है.