Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया? Bihar Crime News: बिहार में 25 करोड़ के जहर के साथ 6 स्मगलर अरेस्ट, जार में मिला कोबरा का दो लीटर से अधिक विष; कहां होना था इस्तेमाल? Bihar Crime News: बिहार में 25 करोड़ के जहर के साथ 6 स्मगलर अरेस्ट, जार में मिला कोबरा का दो लीटर से अधिक विष; कहां होना था इस्तेमाल? Bihar News: बिहार में गाड़ियों का फैंसी नंबर लेने में यह जिला सबसे आगे, जानिए.. कौन से जिले सबसे पीछे?
1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jan 2021 06:04:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: क्रिसमस और न्यू ईयर के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें फिर से नीतीश कुमार और लालू यादव का गठबंधन होने की चर्चा हो रही थी. तेजस्वी यादव बोले-कोई सवाल ही नहीं उठता. ये पूछना ही गलत है कि आरजेडी कभी नीतीश कुमार के साथ जायेगी. नीतीश कुमार की पार्टी तो बिहार में चौथे नंबर की पार्टी है. हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात हो चुकी है, नीतीश जी से फिर से दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं है.
लैंड करते ही बरसे तेजस्वी
दरअसल तेजस्वी यादव दिसंबर के आखिर में बिहार से दिल्ली रवाना हो गये थे. उसके बाद वे सिर्फ ट्वीटर पर दिख रहे थे. उनकी गैरहाजिरी को लेकर जेडीयू-बीजेपी के साथ साथ दूसरी पार्टियों के नेता भी लगातार सवाल उठा रहे थे. दो सप्ताह बाद तेजस्वी यादव ने आज पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया. मीडिया से रूबरू हुए और सीधे नीतीश सरकार पर निशाना साधा.
मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार
तेजस्वी यादव बोले-हमने पहले ही अपनी पार्टी के नेताओं से कहा था कि वे मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें. बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है. अभी तो बीजेपी को कुछ फैसले नीतीश कुमार से कराना है इसलिए रस्साकशी के साथ सरकार चल रही है. लेकिन ये सरकार चलने वाली नहीं है. नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार जनता के लिए अभिशाप बन गयी है. इस सरकार का जाना तय है. हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं.
नीतीश की वापसी का कोई सवाल नहीं
मीडिया ने सवाल पूछा कि चर्चा ये हो रही है कि नीतीश कुमार वापस आरजेडी के साथ आयेंगे. तेजस्वी बोले-कोई नीतीश कुमार को ऑफर नहीं दे रहा है. कोई सवाल ही पैदा नहीं होता नीतीश कुमार की वापसी का. हम राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर आये हैं. वहां भी चर्चा हुई थी कि अब नीतीश की वापसी संभव नहीं. जिसका कोई सिद्धांत नहीं, नीति नहीं, विचारधारा नहीं, जो किसी का नहीं है उसके साथ आरजेडी का अब गठबंधन कैसे हो सकता है. वैसे भी जनता ने इस दफे नीतीश कुमार के खिलाफ जनादेश दिया है. नीतीश कुमार की पार्टी तो चौथे नंबर पार्टी होती वो तो चुनाव आयोग की कृपा से तीसरी नंबर की पार्टी बन गये. नीतीश कुमार के साथ तालमेल का सवाल ही गलत है.
वैक्सीन बीजेपी की देन नहीं है
तेजस्वी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बीजेपी के दावों पर भी हमला बोला. तेजस्वी बोले-बीजेपी के नेता तो वैक्सीन बनाने नहीं गये थे. ये तो वैज्ञानिकों ने बनाया है. बीजेपी के नित्यानंद राय ने वैक्सीन बनाया है क्या. अभी केंद्र सरकार पहले वैक्सीन की प्रक्रिया तो पूरी करे. दरअसल तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप ने वैक्सीन को लेकर सवाल उठाया है और कहा है कि जब तक प्रधानमंत्री खुद ये वैक्सीन नहीं ले लेते तब तक वे भी वैक्सीन नहीं लेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि तेजस्वी यादव को ईश्वर सद्बुद्धि दे.