PATNA: तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनको कार्यकर्ताओं और पार्टी के विधायकों से मिलने से रोका जा रहा है. सचिवालय थाना की पुलिस सिर्फ राबड़ी देवी के आवास के बाहर गश्ती करती रहती है. क्या मेरे आवास के सामने ही अपराध हो रहा है. जिलों में पुलिस क्यों नहीं गश्ती कर रही है.
सुरक्षाकर्मियों का मांगा गया लिस्ट
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुरक्षा और आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का लिस्ट मांगा गया है. क्या हमारे सुरक्षाकर्मियों से सीएम को खतरा है. इतने दिन से हमलोग रह रहे थे आजतक तो उनको कोई परेशानी नहीं हुई. दिन भर सचिवालय थाना की पुलिस आवास के सामने गश्ती करती रहती है. जिन लोगों की बात सरकार नहीं सुन रही है तो वह मिलने के लिए मेरे पास आएंगे ही. इसको लेकर भी सरकार को परेशानी हो रही है.
देश की संपत्ति बेच रही बीजेपी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार देश की संपत्ति बेच रही है. एक दिन ऐसा आएगा कि किसान देश के भिखारी बन जाएंगे. बिहार में किसानों की स्थिति खराब है. जिस जगह पर शिक्षक धरना दे रहे थे उस धरना स्थल को भी खत्म कर दिया गया है. विधायकों का मंदिर सदन होता है उसको भी दो दिन करना चाहता थे. लेकिन हमलोगों ने इसको लेकर आवाज उठाई तो बजट सत्र 22 दिन का हुआ.
मानव श्रृंखला और जागरूकता अभियान
तेजस्वी यादव ने कहा कि कृषि बिल के विरोध में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएंगे. कर्पूरी जयंती से लेकर एक सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिससे किसान जागरूक होंगे. तेजस्वी ने कहा कि 2006 में नीतीश कुमार ने बाजार समिति को बंद कर दिया था. एमएसपी को लेकर 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन करें. इसमें महागठबंधन के सभी दल शामिल होंगे. बिहार में किसान दिन पर दिन मजदूर होते जा रहे हैं. किसानों की स्थिति खराब होती जा रही है. लेकिन किसानों को लेकर पंचायत स्तर तक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. उनको जागरूक किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि किसानों के साथ आरजेडी सड़क से लेकर संसद तक साथ में खड़ी रही. मानव श्रृंखला में शामिल लोग एक मुट्ठी मिट्टी हाथ में लेंगे.