1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Oct 2020 08:36:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज शाम सात बजे युवाओं के साथ नौकरी संवाद करेंगे. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह मंगलवार की शाम सात बजे बिहार के युवाओं के साथ नौकरी संवाद करेंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने के बाद 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया है. राजद ने घोषणा पत्र में भी रोजगार देने की बात कही है. तेजस्वी हर चुनावी सभा से युवाओं को संबोधित करते हुए कहते है कि राजद की सरकार आने पर बह पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की फाइल पर साइन करेंगे.
तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही ऐलान किया है फॉम का भी पैसा नहीं लिया जाएगा और सरकार आने-जाने का किराया भी देगी. प्रथम चरण के मतदान के ठीक पहले तेजस्वी युवाओं के साथ नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इस संवाद के जरिए वह अपने वोटर को भी साधने का काम करेंगे.
वहीं मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि 'आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले. मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ. इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा.'