PATNA: तेजस्वी यादव पर लगे दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या के आरोप पर सांसद मनोझ झा सफाई देने के लिए मैदान में उतरे. मनोज झा ने कहा कि जो तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव पर हत्या का आरोप लगाया गया है वह गलत है. पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
मनोज झा ने कहा कि 19 सितंबर को एक फोन गया. हमारे एक टिकट के दावेदार को कहा गया इतने पैसे लेकर लालगंज आइये. फिर कहा गया राबड़ी देवी के आवास आइये. ये नम्बर ट्रू कॉलर में तेजस्वी यादव का नाम दर्शा रहा है. जबकि यह फोन वर्षो पहले राबड़ी देवी के आवास से डिसकनेक्ट किया जा चुका है.
कौन कर रहा इस्तेमाल
मनोज झा ने कहा 0612 22117222 के माध्यम से आरजेडी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.आरजेडी मांग करती है कि यह नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि इस फोन के माध्यम से आरजेपी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ये नंवर 2018 में वन विभाग में यह लगा. उसके बाद 2019 में वन विभाग से भी कट गया. अभी इसका कौन इस्तेमाल कर रहा है. इसकी बीएसएनएल को जांच करनी चाहिए.