JDU ने तेजस्वी पर किया पलटवार, केस होने पर क्यों हैं बेचैन फ्रॉड तक के आरोपी

JDU ने तेजस्वी पर किया पलटवार, केस होने पर क्यों हैं बेचैन फ्रॉड तक के आरोपी

PATNA :बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद जदयू एमएलसी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने हमला बोला है. 

नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दफा 420 के आरोपी को जेहन में संजो लेना चाहिए यह झारखंड नहीं, जहां गबन के सजायाफ्ता को बंगले के सुख से नवाजा जाता है यह बिहार है, यहाँ कानून की नजर में सब समान हैं वैसे आपको तो कोर्ट में दंडवत होने का सुख प्राप्त है ही हत्या, फ्रॉड तक के आरोपी हैं फिर बेचैनी काहे? '

एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि  'कानून उल्लंघन तो फितरत हो गई है दागी और उनके कुनबे की घोटाला और जेल प्रवास तो जैसे वंशानुगत गुण हों पितागबन के आरोप में सजायाफ्ता हो होटवार में कैद और खुद पटियाला कोर्ट में दंडवत फिर भी नियमों की धज्जियाँ उड़ाने को बेताब खैर कानून तो अपना काम करेगा ही' 

बता दें कि 5 नवंबर को तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान में नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरना दिया था.इस दौरान पुलिस ने  तेजस्वी यादव और उनके 18 समर्थकों और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति धरना देने का केस दर्ज किया है.