PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी को मुद्दा बना चुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह सवेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में 15 सालों से एनडीए की सरकार है, लेकिन यहां नौकरी मांगना गुनाह बन चुका है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि' 15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी मांगना गुनाह है. नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर विश्व में बिहार को बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है. युवा विरोधी सरकार से हक मांगो तो लाठी मिलती है.'
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगारी पोर्टल लांच किया था और तेजस्वी रविवार को इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक मैं बिहार के अंदर 10 लाख नौकरियों पर मुहर लगाएंगे. तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों से अपील की है कि वह मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंके ताकि बिहार में युवाओं को काम धंधा मिल सके.