PATNA: तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह सीएम नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं को चुनौती दे डाली है. यही नहीं तेजस्वी ने डबल इंजन की सरकार से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक को चुनौती दे डाली है.
पटना विवि को दिलाएं केंद्रीय दर्जा
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘’बिहार की ड़बल इंजन सरकार, NDA के अनेक दलों, NDA के 40 में से 39 लोकसभा सांसदों ,9 राज्यसभा सांसदों, बिहार से केंद्र में आधा दर्जन मंत्रियों, दो-दो उपमुख्यमंत्रियों और मुख्यमंत्री की क्या इतनी नैतिक और राजनीतिक औक़ात है कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला सके?’’
मांग के बाद भी नहीं मिला दर्जा
अक्टूबर 2017 में पीम नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए थे. विवि की जमकर तारीफ की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने की मांग की. लेकिन आजतक यह मांग पूरा नहीं हो पाई. सीएम नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि दर्जा मिलने के पटना विवि की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ. जिसको लेकर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार पर सवाल उठाता रहा है. बिहार के विशेष राज्य का दर्ज भी नहीं मिलने पर विपक्ष सवाल उठाता रा है.