PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है। तेजस्वी यादव ने बिहार का बजट आने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कलाबाजी में एक्सपर्ट बताते हुए आरोप लगाया है कि सरकार केवल कोरे प्रचार के दम पर चल रही है।
तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार लगातार तीसरे साल अपने वार्षिक बजट का 50 फीसद हिस्सा भी खर्च नहीं कर पाई, इस हकीकत को जानने के बाद कोई भी समझ सकता है कि आखिर डबल इंजनधारी सरकार में कितना विकास हुआ है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि बिहार में सरकार चला रहे नीतीश कुमार और सुशील मोदी केवल लफ्फाजी और कागजी नक्शेबाजी के एक्सपर्ट हैं।
बजट के पहले मेरी सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि विधानमंडल के आगामी सत्र में उनका रुख सरकार के खिलाफ सख्त रहने वाला है। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है जिसमें सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए अभी से रणनीति बनाने में जुट गया है।