तेजस्वी ने नीतीश सरकार को बताया भ्रष्ट, बोले.. विपक्षियों के क्षेत्रों से सौतेला व्यवहार करते हैं मंत्री

तेजस्वी ने नीतीश सरकार को बताया भ्रष्ट, बोले.. विपक्षियों के क्षेत्रों से सौतेला व्यवहार करते हैं मंत्री

PATNA : बिहार के कई हिस्सों में हर साल जलजमाव से बनी स्थिति को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े करता आया है. बीते दिन शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण एक बार फिर राजधानी समेत कई हिस्सों में पानी भर गया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. तेजस्वी ने नीतीश सरकार को भ्रष्ट बताते हुए विपक्षी दलों के विधायकों के क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. 


तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा- 'विधानसभा में मैंने कटाव और बाढ़ संबंधित कई प्रश्न पूछे थे लेकिन भ्रष्ट नीतीश सरकार झूठे आश्वासन के सिवाय धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं करती. महीनों पहले चेताने के बावजूद सरकार ने कटाव रोकने के मजबूत उपाय नहीं किए. विपक्षियों के क्षेत्रों के साथ भ्रष्ट मंत्री सौतेला व्यवहार करते है.' इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में पूछे गए सवालों की फोटो भी शेयर की है. 


आपको बता दें कि दिल्ली से तक़रीबन 2 महीने बाद पटना लौटते ही तेजस्वी काफी एक्टिव हो गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया था. वहां भी उन्होंने नीतीश सरकार को जमकर घेरा था और विपक्षियों के विधानसभा क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया था.