PATNA : बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की शुरुआत के पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंच गए हैं. दिल्ली से पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मसले पर नीतीश सरकार के ऊपर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने को तैयार नहीं है. तो राज्य सरकार को इसे अपने खर्च पर कराना चाहिए कि ने कहा कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना की मांग कर दिखावा ना करें. वह सरकार के अंग हैं और बीजेपी के साथ मिलकर अगर सरकार चला रहे हैं तो उन्हें जातीय जनगणना सुनिश्चित करानी चाहिए.
इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अंदर विधायकों की पिटाई के मसले पर की गई कार्रवाई को आईवॉश करार दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि 2 कॉन्स्टेबल पर कार्यवाही कर आईवॉश से काम नहीं चलने वाला. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि सफेद दाढ़ी और बाल वाले सत्ता पक्ष के एमएलसी विपक्षी विधायकों की पिटाई के लिए पूरी प्लानिंग करते रहे. उस दिन बिहार विधानसभा में जो कुछ हुआ वह वास्तव वीडियो फुटेज में मौजूद है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नालंदा मॉडल के अधिकारियों का इस्तेमाल कर विपक्षी विधायकों को पिटवाया गया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद थे. बड़े अधिकारियों की विधायकों की पिटाई में भूमिका थी. जबकि बलि का बकरा तलाशते हुए दो कांस्टेबल के ऊपर कार्रवाई कर दी गई. यह सब नहीं चलने वाला है.
गौरतलब हो कि कल से शुरू हो रहे बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र को लेकर राबड़ी आवास पर आज महागठबंधन के नेताओं की अहम बैठक होने वाली है. इसी बैठक में हिस्सा लेने तेजस्वी दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता से जुड़े हुए मुद्दे की जानकारी नहीं होती है.