PATNA: तेजस्वी यादव रांची से पटना आने के बाद भी बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि देश में आर्थिक मंदी है, लेकिन बीजेपी नेताओं को इससे कोई लेना देना नहीं है. क्योंकि इसको देश के विनाश से मतलब है.
पाकिस्तान से कम की नहीं करते बात
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी नेता अपने आकाओं को खुश करने के लिए भड़काऊ बयान देते रहते हैं. यह लोग पाकिस्तान और इमरान खान से कम की बातें नहीं करते हैं. देश की स्थिति खराब है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं. झारखंड और दिल्ली में हार के बाद भी कुछ बीजेपी के नेता भड़काऊ भाषण देने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
पिता के इच्छा के अनुसार हो रहा काम
तेजस्वी ने कहा कि पिता लालू प्रसाद को पार्टी को लेकर हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. दलित समाज के लोगों को संगठन में जगह दी और अपने बेरोजगारी हटाओ यात्रा के बारे में उनसे बात की. उनके इच्छा के अनुसार की राजद में सब काम हो रहा है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर इ-रिक्शा बंद ड्राइवरों ने तेजस्वी से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि इसको लेकर एयरपोर्ट ऑथिरिटी और सरकार से बात करेंगे. इस मामले को सदन में उठाएंगे.