तेजस्वी ने अनंत सिंह को दिया बैकअप, RJD ने बकमा फायरिंग मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Aug 2021 12:42:36 PM IST

तेजस्वी ने अनंत सिंह को दिया बैकअप, RJD ने बकमा फायरिंग मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी

- फ़ोटो

PATNA : मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह के ऊपर हत्या की साजिश रचने का एक नया केस दर्ज किया गया है. मोकामा के भदौर थाना क्षेत्र स्थित बकामा गांव में एक युवक के ऊपर पिछले दिनों फायरिंग हुई थी. इस मामले में आनंद सिंह के ऊपर साजिश रचने और उनके करीबियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. अनंत सिंह के ऊपर दर्ज इस नए केस को लेकर अब तेजस्वी यादव उनके समर्थन में उतर आए हैं.


राष्ट्रीय जनता दल ने अनंत सिंह के बचाव में उतरते हुए इस केस की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग रखी है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अनंत सिंह को बेवजह फंसाया जा रहा है. इसलिए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए आरजेडी प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि विधायक अनंत सिंह पर सरकार की नजर टेढ़ी है और सरकार नहीं चाहती कि विधायक अनंत सिंह को इंसाफ मिले. अनंत सिंह के ऊपर जो मुकदमा फिलहाल किया गया है, वह सीधे सीधे गलत है.


आरजेडी ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह से दुश्मनी निकालने के लिए बीजेपी और जेडीयू के लोगों के कहने पर कार्यवाही की जा रही है. अगर इस मामले की सरकार उच्च स्तरीय जांच कराए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह को प्रताड़ित किया जा रहा है. अगर सरकार जल्द ही यह बंद नहीं करेगी तो उनके समर्थन में हम सब सड़क पर उतरेंगे. भाई बिरेंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों को संरक्षण देती है और बेवजह राजनीतिक दुश्मनी साधने के लिए अन्य लोगों को परेशान किया जा रहा है.