1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 23 Aug 2019 06:28:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बिहार की राजनीति से गायब हुए तेजस्वी यादव को लंबे अर्से बाद राघोपुर की याद आ गई है. रात के अंधेरे में पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव अब एक्टिव मोड में दिखना चाहते हैं. इसी सिलसिले में तेजस्वी यादव काफी लंबे अरसे बाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर हैं. तेजस्वी यादव यहां राजद की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे. गुपचुप तरीके से पटना लौटने के बाद से तेजस्वी यादव खुद को पॉलिटकली एक्टिव करने की कोशिश में लगे हैं. स्टेशन रोड के दुध मार्केट पहुंचकर तेजस्वी ने यह मैसेज दे दिया कि वो अब बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. ट्विटर पर भी एक्टिव हुए तेजस्वी लंबे अरसे बाद पटना पहुंचने के बाद अब तेजस्वी यादव ट्विटर पर भी एक्टिव हो गए हैं. तेजस्वी अब पहले की तरह ट्वीट कर नीतीश सरकार पर फिर से पुराने अंदाज में हमला बोलने लगे हैं. अब देखना है कि तेजस्वी की वापसी के बाद बिखरे पड़े राजद कार्यकर्ता जमीन स्तर पर कितने एक्टिव हो पाते हैं. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट