तेजस्वी की ताजपोशी के लिए आरजेडी विधायकों ने उठायी आवाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग

तेजस्वी की ताजपोशी के लिए आरजेडी विधायकों ने उठायी आवाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग

PATNA : लोकसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भले ही आउट ऑफ़ फ्रेम चल रहे हो लेकिन पार्टी के विधायकों के बीच उनका क्रेज थोड़ा भी कम नहीं हुआ है। तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर आरजेडी विधायक की तरफ से नई मांग जोर पकड़ने लगी है। आरजेडी विधायक अब खुलकर या आवाज उठाने लगे हैं कि लालू प्रसाद की जगह अब तेजस्वी यादव की ताजपोशी कर दी जाए। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र खुलकर तेजस्वी यादव के साथ खड़े हो गए हैं। भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान दे दी जाए आरजेडी के एक अन्य विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा है कि तेजस्वी देश के युवाओं की पसंद है और उन्हें अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री और आरजेडी के विधायक विजय प्रकाश ने भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व को सही बताते हुए कहा है कि वह बिहार के नेता हैं और लालू यादव जो भी फैसला लेंगे वह सर्वमान्य होगा। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है। सदस्यता अभियान के बाद आरजेडी का संगठन चुनाव होना है। इसी साल नवंबर महीने में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है लेकिन उसके ठीक पहले तेजस्वी यादव की ताजपोशी की मांग जोर पकड़ती दिख रही है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। लालू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद तेजस्वी ही पार्टी की कमान संभाल रहे हैं लेकिन अब आरजेडी के अंदर से यह मांग उठने लगी है कि तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो लालू परिवार भी उत्तर प्रदेश के मुलायम परिवार की राह पर आगे बढ़ता दिखेगा।