PATNA : बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी पूरे उफान पर है. इन सब के बीच सम्मीकरण के बनने और बिगड़ने का सिलसिला जारी है.
इसी क्रम में CPI, CPIM समेत वामपंथी दलों ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. आज राबड़ी आवास पर CPI, CPIM के नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान सीटों को लेकर हुई बात. जिसके बाद बाहर निकल CPI, CPIM समेत वामपंथी दलों ने ऐलान कर दिया कि उनकी पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं बातचीत के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जल्द ही पार्टी सीटों के साथ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी.