तेजस्वी के लिखे पत्र पर आरसीपी ने दिया जवाब, अपने परिवार का शासनकाल देख लें नेता प्रतिपक्ष

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Jan 2021 12:47:49 PM IST

तेजस्वी के लिखे पत्र पर आरसीपी ने दिया जवाब, अपने परिवार का शासनकाल देख लें नेता प्रतिपक्ष

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चंद दिनों पहले नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. तेजस्वी यादव ने बिहार में खराब लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दें. तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार अपराधियों के सामने फेल साबित हो रहे हैं और उन्हें अब कुर्सी पर नहीं बने रहना चाहिए.

तेजस्वी यादव के इस पत्र पर जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पलटवार किया है. आरसीपी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता का कार्यकाल याद कर लेना चाहिए. उनके परिवार के शासनकाल में बिहार में किस तरह नरसंहार हुआ यह सबको याद है. आरसीपी सिंह ने कहा कि तेजस्वी अपना घिसा पिटा  कैसेट बजाना बंद करें.

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखने से पहले तेजस्वी यादव को यह समझ लेना चाहिए कि मुख्यमंत्री का ओहदा क्या है. नीतीश कुमार इंजीनियर हैं और उन्हें पत्र लिखने वाले तेजस्वी यादव के पास मैट्रिक की भी डिग्री नहीं है. तेजस्वी यादव किससे चिट्ठी लिखवा रहे हैं. इस बात का उन्हें जवाब देना चाहिए. तेजस्वी को  बिहार के विकास की चिंता है तो सकारात्मक सुझाव दें सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी.