तेजप्रताप के खास रहे अभिनंदन ने तेजस्वी के खिलाफ किया पुलिस कम्प्लेन, अपनी जान को खतरा बताया

1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Feb 2020 10:13:00 AM IST

तेजप्रताप के खास रहे अभिनंदन ने तेजस्वी के खिलाफ किया पुलिस कम्प्लेन, अपनी जान को खतरा बताया

- फ़ोटो

PATNA : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कभी खासम खास रहे अभिनंदन यादव ने अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनंदन ने पुलिस कंप्लेन में आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज भी किया। अभिनंदन ने तेजस्वी से अपनी जान को खतरा बताते हुए पटना के एसएसपी को लिखित शिकायत दी है।


अभिनंदन यादव का चेहरा लालू परिवार के लिए नया नहीं है। अभिनंदन कभी तेज प्रताप यादव के साथ साए की तरह मौजूद रहता था लेकिन ऐश्वर्या और तेज प्रताप प्रताप प्रकरण के बाद अभिनंदन की इंट्री लालू परिवार में बंद हो गई। बाद में अभिनंदन का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ बातचीत करता पाया गया।