ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज

तेजस्वी का बड़ा दावा : 2021 में फिर से होगा विधानसभा चुनाव, कार्यकर्ता तैयार रहें लेकिन विभीषण नहीं बचेंगे

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Dec 2020 03:22:23 PM IST

तेजस्वी का बड़ा दावा : 2021 में फिर से होगा विधानसभा चुनाव, कार्यकर्ता तैयार रहें लेकिन विभीषण नहीं बचेंगे

- फ़ोटो

PATNA :  विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई आरजेडी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में अगले साल यानी 2021 में मध्यावधि चुनाव होंगे.


तेजस्वी ने दावा किया है कि साल 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे. उन्होंने आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने को कहा है. बीते चुनाव में मिली हार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी भी कीमत पर पार्टी हार के जिम्मेदार कारणों पर एक्शन लेगी.  तेजस्वी ने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी हीत में हर फैसला लेने की पूरी छूट दे दी है.


अब वह किसी वही तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी में रहते हुए आरजेडी के उम्मीदवारों को हरवाया हम उन्हें कभी माफ नहीं करने वाले. तेजस्वी यादव ने कहा कि नेता चुनाव की हार को लेकर लिखित रूप में पार्टी आफिस में दें. इसपर कमिटी जांच का काम करेगी. हमे गड़बड़ी की सूचना है. हम जानते हैं कहा चूक हुई है लेकिन हम फीडबैक लेंगे. पार्टी के नेता अपनी बात रखें तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि कुछ सीटें गठबंधन में इधर से उधर चली गईं. सबकी कोशिश होती है कि ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ें. जिन सीटों पर हम बेहतर कर सकते थे, वहां हमे निराशा हाथ लगी. 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ें और जनता का हमे भरपूर समर्थन भी मिला. हम चुनाव लड़े ही नहीं हम चुनाव जीते भी. एक तरफ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार अधिकारी मीडिया थी. दूसरी तरफ आपलोग थे.पिताजी की गैर मोजुदगी में हम चुनाव लड़े. किसी को उम्मीद नही थी कि हम इतनी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. लाख छल कपट के बाद भी हमारा प्रदर्शन वेहतर रहा.


तेजस्वी ने कहा कि पार्टी मजबूत होगी तो सब का भला होगा. सब मजबूत होंगे. इसलिए सब से अपील करेंगे कि आप लोग अपने मतभेद मिटा कर पार्टी हिट में काम करें और ईमानदारी से अपने फीड बैक दें. पहला और दूसरा चरण  ठीक हुआ लेकिन तीसरा चरण ठीक नहीं हुआ. जहां थर्ड फेज में चुनाव हुए, वहां क्या दिक्कत हुई, क्या गड़बड़ी हुई. वहां के लिए अलग से समय सीमा तय कर उसकी समीक्षा की जाएगी.