तेजस्वी भी नहीं रोक पाए गोहिल का रास्ता, राज्यसभा जाकर दिखाएंगे ताकत

तेजस्वी भी नहीं रोक पाए गोहिल का रास्ता, राज्यसभा जाकर दिखाएंगे ताकत

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल से उसकी सहयोगी कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट मांगी थी. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने खुद पत्र जारी करते हुए आरजेडी से अपील की थी कि पुराने वादे को निभाते हुए वह कांग्रेस के उम्मीदवार को राज्यसभा की एक सीट पर भेज दें. लेकिन तेजस्वी यादव ने इसको नोटिस नहीं लिया. आरजेडी ने कांग्रेस की इस अपील को सिरे से खारिज करते हुए एक तरफा फैसला कर लिया और दो उम्मीदवारों का नामांकन भी करा डाला.  बिहार से शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस के दावेदार हो सकते थे लेकिन तेजस्वी ने उनका रास्ता रोक लिया

 शक्ति सिंह गोहिल को राज्यसभा जाने से रोकने के लिए तेजस्वी यादव ने जिस अड़ियल रवैया को अपनाया वह भी नाकाम साबित हुआ है तेजस्वी की सारी कोशिश जारी की धरी रह गई और गोहिल अब राज्यसभा जा रहे हैं. भले ही बिहार से गोहिल को टिकट नहीं मिला हो लेकिन कांग्रेस ने उन्हें गुजरात से राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया. शक्ति सिंह गोहिल के अलावे गुजरात से बी. सोलंकी को भी पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है

कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिनमें शक्ति सिंह गोहिल के अलावे भरत सिंह सोलंकी, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी, मेघालय से कैनेडी सीखे रम, राजस्थान से वेणुगोपाल और नीरज डांगी को राज्यसभा भेजा जा रहा है, झारखंड से तादाद अनवर, छत्तीसगढ़ से फूलो देवी नेताम और मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह भी राज्यसभा जाएंगे. फूल सिंह बरैया को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.