नीतीश कुमार ने 2 विधानसभा चुनाव में जनादेश का किया अपमान, बिहार को बना दिया फुटबॉल

नीतीश कुमार ने 2 विधानसभा चुनाव में जनादेश का किया अपमान, बिहार को बना दिया फुटबॉल

PATNA:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपनी सत्ता लोलुपता के लिए विगत दो विधानसभा चुनावों में उन्होंने जनादेश का अपमान कर और बिहार का फ़ुटबॉल बनाकर राज्य को बर्बाद कर दिया है. विगत एक दशक में उन्होंने बिहार में ऐसी कोई पार्टी नहीं छोड़ी जिससे उन्होंने गठबंधन कर धोखा ना दिया हो. अबकी बार जनता सबक सिखाएगी. 

सुशील मोदी का ट्वीट किया शेयर

तेजस्वी यादव ने 6 साल पुराना एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें सुशील कुमार मोदी का बयान है. जिसमें सुशील कुमार मोदी कह रहे है कि नीतीश कुमार के कारण बिहार में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल. उस बयान को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके बातों से वह पूर्णत: सहमत है. 

बेरोजगारी बड़ा मुद्दा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोज़गारी बड़ा मुद्दा है. हर जात-धर्म के युवा सरकार प्रदत्त बेरोज़गारी से तंग है. बिहार के युवा इस बार विकास, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, विधि व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर युवा सरकार चुनेंगे. वह सरकार जो युवाओं के सपनों, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को समझकर उन्हें पूरा करना जानती है.