तेजस्वी के बेरोजगारी मिशन का BJP ने दिया जवाब, खेल दिया युवा कार्ड

तेजस्वी के बेरोजगारी मिशन का BJP ने दिया जवाब, खेल दिया युवा कार्ड

PATNA : विधानसभा चुनाव में आरजेडी की तरफ से बेरोजगारी को मुद्दा बनाया जाने के बाद अब बीजेपी भी पलटवार के मूड में आ गई है. बिहार बीजेपी ने तेजस्वी के मिशन बेरोजगारी का जवाब अपने युवा कार्ड से दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने आज विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं के लिए बुकलेट जारी किया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख विधायक संजीव चौरसिया और पूर्व विधायक संजय टाइगर भी मौजूद रहे. 

डॉक्टर संजय जयसवाल ने इस बुकलेट को जारी करते हुए कहा कि बिहार में युवाओं की ताकत सबसे ज्यादा है और राज्य में एनडीए की सरकार रहते हुए युवाओं के लिए सबसे ज्यादा काम बीजेपी ने किया है. 2005 में बिहार के अंदर सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार दिया और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

बीजेपी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी कल बिहार आएंगे. बताया जा रहा है चुनाव को लेकर बीजेपी ने उनका कार्यक्रम तय किया है. जिससे युवाओं को लुभाया जा सके हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल ही तेजस्वी सूर्या को अध्यक्ष बनाया है. बता दें कि बिहार में युवाओं पर सभी दल डोरे डाल फायदा उठाने की कोशिश में जुटे हैं. सभी अपना-अपना दाव खेल रहे हैं.