बिहार चुनाव में 'हाथरस' बनेगा चुनावी मुद्दा, योगी के बहाने तेजस्वी ने NDA को घेरा

बिहार चुनाव में 'हाथरस' बनेगा चुनावी मुद्दा, योगी के बहाने तेजस्वी ने NDA को घेरा

PATNA : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप और मर्डर की घटना को बिहार चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार के बहाने एनडीए पर हमला बोला है. तेजस्वी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर एनडीए को खारिज करने की मांग रखी है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है जघन्य ने हाथरस से सामूहिक बलात्कार और हत्या कांड में सरकार पुलिस प्रशासन और न्याय व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने अपने स्त्री और दलित विरोधी चरित्र को एक बार फिर रेखांकित किया है. देश समझ चुका है कि बेटी बचाओ एक चेतावनी थी, बेटियों से अगर प्यार है तो एनडीए का तिरस्कार करना होगा. हाथरस कांड को लेकर बिहार चुनाव के बीच एनडीए की घेराबंदी तेज कर दी है.



 

14 सितंबर को हुआ था गैंगरेप

14 सितंबर को चार युवकों ने एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के दौरान उसकी पिटाई की. यही नहीं आरोपियों ने उसकी जीभ तक काट डाली. 15 दिन तक दिल्ली में इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई. विरोध के बीच यूपी पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. पीएम मोदी ने सीएम योगी से बात कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वही, सीएम योगी ने जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित कर ली है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है.