17वीं विधानसभा का पहला सत्र, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने ली शपथ

17वीं विधानसभा का पहला सत्र, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव ने ली शपथ

PATNA : 17वीं विधानसभा में चुनाव जीतकर पहुंचने वाले विधायक आज सदस्यता की शपथ ले रहे हैं. राघोपुर से चुनाव जीतने के बाद लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव ने भी शपथ ग्रहण किया. वहीँ बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सदन की सदस्यता की शपथ ली. 


बता दें कि 17वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी सदन पहुंचे हैं. अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ तेजस्वी विधानसभा पहुंचे तो आरजेडी के विधायकों ने उनका स्वागत किया. आरजेडी विधायक आलोक मेहता समेत अन्य विधायकों ने सदन पोर्टिको में बुके देकर तेजस्वी यादव का स्वागत किया.