तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूली बस में मारी टक्कर, छात्र-छात्राएं जख्मी; पुलिस ने ड्राईवर को किया अरेस्ट

तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूली बस में मारी टक्कर, छात्र-छात्राएं जख्मी; पुलिस ने ड्राईवर को किया अरेस्ट

AURANGABD : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो या फिर बुरी तरह से घायल न होते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक निजी विद्यालय के बस में टक्कर मार दी। 


वहीं, घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना के समीप की है।  इस घटना में स्कूली बस में सवार लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आयी और ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिससे पूछताछ की जा रही है। ट्रक और बस की टक्कर में कई विद्यार्थी जख्मी हुए हैं। 


इस घटना में घायलों में शहर के ही वार्ड नंबर 33 स्थित गांधीनगर मुहल्ला निवासी प्रमोद कुमार की 13 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी, नौ वर्षीय पुत्र मोहित कुमार व 7 वर्षीय पुत्री नैनशी कुमारी व अन्य शामिल है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि विद्यालय से छुट्टी के बाद सभी बच्चे बस में सवार होकर रोज की तरह बुधवार को भी अपने-अपने घर जा रहे थे। जैसे ही बस मुफस्सिल थाना के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बस में सवार लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। 


इसके साथ ही इस घटना में घायल तीन छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं अन्य छात्रों की स्थिति सामान्य है। इस घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर स्थानीय लोगों ने सभी घायल छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया। 


इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्रों का हाल जाना और इलाज की प्रक्रिया में जुट गए। परिजनों ने घटना से संबंधित मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर ट्रक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है। फिलहाल सभी घायल छात्रों की स्थिति सामान्य है।