Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां
DESK : देश के अंदर सड़क हादसों के मामले में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नोएडा से सामने आ रहा है। जहां सोमवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा नोएडा के सेक्टर 126 के पास हुआ है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। लेकिन अस्पताल के डॉक्टर्स ने तीनों ही घायलों को मृत घोषित कर दिया है।
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं घटना में घायल कार सवार तीनों यही यात्रियों की को अस्पताल पहुंचा गया। इन तीनों ही यात्रियों को गंभीर चोट लगी थी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई थी। हालांकि अस्पताल में डॉक्टर्स ने गंभीर रूप से घायल तीनों ही यात्रियों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सड़क हादसे में मरने वाले दो कार सवारों की पहचान हो चुकी है। ये दोनों ही ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सोसाइटी में रहते थे। इस घटना के संबंध में नोएडा पुलिस के ओर से जानकारी दी गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में बताया, आज सुबह लगभग 7.30 बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे पर एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने एक सड़क हादसा हो गया है।
उधर, जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि यह गाड़ी टाटा टियागो है। जो रास्ते के किनारे लगे एक पोल से आकर टकरा गई है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था। हालांकि तीनों की मौत हो चुकी है। बता दें कि नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है। बीते कुछ दिनों में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।