जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?
29-Oct-2024 10:18 AM
Reported By:
JEHANABAD : बिहार के अंदर आए सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सुबह-सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद में सुबह-सुबह हुए भीषण सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की मौत की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजनों में चीख पुकार मच गया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि कसमा गांव निवासी देवेंद्र कुमार जो पूर्व पंचायत सेवक थे वह और किनारी गांव के रहने वाले अशोक शर्मा जो की सेवानिवृत्त दरोगा थे दोनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोर्ट एरिया के तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान जब यह दोनों बतीस भंवरिया के समीप पहुंचे ही थे तभी अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे अशोक सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं देवेंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
इधर, घटना के संबंध में लोग बताते हैं कि एक ही तरफ से मोटरसाइकिल और हाईवा ट्रक जा रहा था। लेकिन ओवरटेक करने की वजह से हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिय। इसी वजह से मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे। घटना स्थल पर पहुचे नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं चालक पुलिस के कब्जे में है। अब पुलिस के द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।