1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Jun 2024 10:34:48 AM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। जहां स्टेशन रोड के पास ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद अब महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि, सुबह-सुबह एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दिया, जिससे स्कूटी सवार महिला गुलाबी देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 83 को जाम कर दिया। एनएच 83 जाम होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। फिलहाल,पुलिस लोगों को समझाने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार, काको थाना क्षेत्र के नोन्ही गढ़ गांव निवासी गुलाबी देवी उम्र 45 वर्ष पति उमेश मोची इलाज के लिए जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। लोगो का कहना था कि शहर में तेज रफ्तार से जाने वाली गाड़ियों से आये दिन घटना होते रहती है। इस पर रोक लगाया जाना चाहिए।