BIHAR NEWS: तेज रफ्तार गाड़ी और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत दो की मौत; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Nov 2024 01:53:58 PM IST

BIHAR NEWS: तेज रफ्तार गाड़ी और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर समेत दो की मौत; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

- फ़ोटो

AURANGABAD : औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार गाड़ी और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। जिसमें ऑटो पलट गया। जिसमें कई लोग सवार थे। इस टक्कर में ऑटो ड्राइवर और एक मछली व्यवसायी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। 


जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना गया-गोह-दाउदनगर मुख्य मार्ग पर बाजार बर्मा गांव के पास हुई है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू वाहन ने पीछे से ऑटो में  टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर और मछली व्यवसायी कपिल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मलह बिगहा गांव निवासी रोहित कुमार और बहादुरपुर गांव के गोरे चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


बताया जा रहा है कि मृतक कपिल चौधरी और अन्य लोग पचरुखिया बाजार मछली खरीदने जा रहे थे। कपिल रोजाना हसपुरा से मछली खरीदकर कोंच बाजार में बेचा करते थे। हादसे के समय वे मनोज राम के ऑटो में सवार थे। जैसे ही वे बाजार बर्मा पहुंचे तभी पीछे से आई गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में गोह-दाउदनगर मुख्य पथ पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं। लगभग चार घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।


उधर, घटना को लेकर  गोह थाना प्रभारी सुदीश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं घायलों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक ऑटो चालक मनोज राम अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। वे अपनी पत्नी सुनीता देवी और तीन बच्चों का पालन-पोषण ऑटो चलाकर करते थे। हादसे के बाद से दोनों मृतकों के गांवों में मातम का माहौल हो गया है।