1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Feb 2020 08:01:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मुहिम में जुट गए हैं. तेज प्रताप यादव ने आज बदले तेवर के साथ सामने आए और बोले की बिहार में तेज रफ्तार और तेजस्वी यादव की सरकार होगी. इसको लेकर तेज प्रताप ने पोस्टर भी जारी किया है. तेज प्रताप ने अपने आवास पर एक कार्यक्रम भी रखा हुआ था
तेज प्रताप ने कहा कि हमलोगों का शुरू से सोच रहा है कि जो गरीब गुरूबा है और अंतिम पायदान के लोगों हैं उनको आगे लाना है. ऐसे लोगों को ऊंचाई पर लाने के लिए हमलोग ने प्रयास किया है. गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है. राजद गरीबोंं की पार्टी है. उनलोगों की पार्टी तो पैसा लेकर फरार होने वाली पार्टी है.
तेज प्रताप ने कहा कि कहा कि पोस्टर पर मेरे पिता लालू प्रसाद का फोटो लगा है. एलपी बिग्रेड लिखा हुआ है. इसमें पुरा मुद्दा आ जाएगा जो बिहार में स्थिति बनी हुई है. इससे पहले कई सभाओं और बैठकों में तेज प्रताप तेजस्वी को सीएम बनाने बाते कह चुके हैं.