1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Feb 2020 10:16:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: तेजप्रताप यादव के एक बार फिर बोल बिगड़ गए हैं. तेजप्रताप ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कंस से तुलना की है. जिसके बाद समर्थक भी इस बात को दोहरा रहे थे. तेजप्रताप ने कहा कि’’2020 में किसका वध होगा...इसके पर समर्थक बोले की नीतीश कुमार का होगा. 2020 में वध कर देना है. बिहार किस स्थिति से गुजर रहा है यह बिहार की महान जनता जान रही है.’’
वैशाली में दिया बयान
तेजप्रताप ने यह बयान वैशाली में दिया है. वह गंगाजल गांव में नव-निर्मित मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठान और 5 दिवसीय यज्ञ समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे.
इसके पहले भी दे चुके है बयान
तेजप्रताप का इस तरह का विवादित बयान देने का सिलसिला पुराना है. इससे पहले भी वह नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. तेजप्रताप सुर्खियों में रहने के लिए अक्सर इस तरह का बयान देते रहते हैं.
लालू के बेटे के कारण हुई पहचान
तेजप्रताप के विवादित बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अगर लालू प्रसाद का बेटा तेजप्रताप नहीं होते तो उनको कोई पहचानता. वह खबरों में आने के लिए विवादित बयान देते हैं.