PATNA : लालू-राबडी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को जलील करने का कोई मौका बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. तेजप्रताप ने आज फिर भरी सभा में जगदानंद को जलील किया. कहा-हिटलर की तरह बोलते हैं लेकिन समझ लेना चाहिये कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती है.
जगदानंद पर फिर से तेजप्रताप का वार
दरअसल तेजप्रताप यादव ने आज छात्र राजद की बैठक बुलायी थी. राजद के प्रदेश कार्यालय में ये बैठक हुई जिसके आयोजक से लेकर मुख्य अतिथि तेजप्रताप यादव ही थे. भरी सभा में तेजप्रताप यादव को फिर से अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर वार करने का मौका मिल गया. अपने भाषण में तेजप्रताप यादव ने कहा “हमारी पार्टी का कोई भी कार्यक्रम हो उसमें सिस्टम बनाया जा रहा है. जैसे कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद जी है, वे भी पूरा सिस्टम बना रहे हैं, हिटलर की तरह बोलेंगे, सब जगह जाकर के.”
तेजप्रताप यादव यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि पहले जब वे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आते थे और अब आते हैं तो जमीन आसमान का फर्क नजर आता है. पहले पार्टी कार्यालय का गेट खुला रहता था. जब मेरे पिता जी यहां रहते थे तब. जब हमारे पिता जी को विरोधी लोग फंसा कर जेल भेज दिया तो तब से कुछ लोग अपना अपना मनमानी करना शुरू कर दिये हैं.
कुर्सी बपौती नहीं है
तेजप्रताप यादव ने कहा कि जब मनमानी करना चालू कर दिये तो हम एंट्री करना शुरू कर दिये. तेजप्रताप यादव ने कहा कि किसी की मनमानी नहीं चलने देंगे. कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. कुर्सी किसी का नहीं रहा.
पहले भी जगदानंद को कोसते रहे हैं तेजप्रताप
लालू-राबड़ी के बडे बेटे तेजप्रताप यादव पहले भी अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बेईज्जत करते रहे हैं. एक दफे तो उन्होंने पार्टी दफ्तर पहुंच कर मीडिया के सामने जगदानंद सिंह के खिलाफ जमकर बयान दिया. पार्टी के कार्यक्रमों में भी वे राजद के प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते रहे हैं. रविवार को फिर से मौका मिला तो इसे नहीं छोड़ा.
राजद में ये चर्चा रही है कि तेजप्रताप यादव से क्षुब्ध होकर जगदानंद ने इस्तीफा दे दिया था. किसी तरह से लालू यादव औऱ तेजस्वी यादव ने उन्हें मनाया. तब उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि तेजप्रताप यादव अब ऐसा नहीं करेंगे. राजद के सूत्रों के मुताबिक खुद लालू प्रसाद यादव ने ये भरोसा दिलाया था. लेकिन भरी सभा में एक बार फिर जगदानंद सिंह को जलील किया गया.