तेजप्रताप ने फिर बदला डाला है लुक, इस बार तेज का तेवर भी दिखा टाइट

तेजप्रताप ने फिर बदला डाला है लुक, इस बार तेज का तेवर भी दिखा टाइट

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल का 23वां स्थापना दिवस समारोह लालू के लालों के बगैर शुरू हुआ. हालांकि कुछ देर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव कार्यक्रम में शामिल होने आ गए लेकिन तेजस्वी यादव ने पार्टी के इतने बड़े कार्यक्रम से दूरी बना ली. https://www.youtube.com/watch?v=3zySQkYYtIY&t=4s फिर बदला तेजप्रताप ने लुक राष्ट्रीय जनता दल के 23वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में पहुंचे तेजप्रताप यादव ने फिर से अपना लुक चेंज कर लिया. तेजप्रताप यादव ने घुंघरैले बालों को बांधकर आज पार्टी दफ्तर पहुंचे थे. तेज का तेवर भी था टाइट भले ही कार्यक्रम शुरु होने के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे तेजप्रताप का तेवर टाइट था. तेजप्रताप यादव गाड़ी से उतरने के बाद सीधे गुस्से में पार्टी दफ्तर में चले गए. यही नहीं खबर के मुताबिक तेजप्रताप यादव सबसे पहले लालू यादव के चैंबर में गए उसके बाद मंच पर गए.