1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Oct 2019 01:55:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लालू प्रसाद के बडे़ लाल तेजप्रताप यादव की जुबान बहकी है. समर्थकों की ताली के बीच तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. पूजा पंडाल में पहुंचे तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और राज्य में बाढ़ की हालत को लेकर जमकर भ़ड़ास निकाली. इस दौरान तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बातें भी कहीं.
अपने समर्थकों के बीच भाषण के दौरान तेज प्रताप के निशाने पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार ही रहे. नीतीश को पलटू चाचा संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी बातों से पलट गए और राज्य में विकास का कोई काम नहीं किया. तेज प्रताप ने केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि सूबे को स्मार्ट शहर की कोई जरुरत नहीं है.
लालू प्रसाद के विकास मॉडल की बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने की जरुरत नहीं है बल्कि गांवों को स्मार्ट बनाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि गांवो का विकास होगा तभी शहरों का भी विकास हो सकेगा.