बांसुरी बजाकर तेज प्रताप ने किया चुनावी शंखनाद, कहा- 'पलटू चाचा' को सत्ता से उखाड़ फेंकना है

बांसुरी बजाकर तेज प्रताप ने किया चुनावी शंखनाद, कहा- 'पलटू चाचा' को सत्ता से उखाड़ फेंकना है

PATNA: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. बांसुरी बजाकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने चुनावी शंखनाद किया है.


बिहटा के अमनाबाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बांसुरी बजाकर बिहार में चुनाव का शंखनाद किया है. बांसुरी बजाने के बाद तेज प्रताप ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. तेज प्रताप ने कहा है कि अब समय आ चुका है कि पलटू चाचा नीतीश और बीजेपी को बिहार से भगा दिया जाए. 


सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग जाने की अपील की. तेज प्रताप ने तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार का नारा देते हुए कहा कि अब हमारी बांसुरी की धुन पर विरोधी पस्त हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि बांसुरी बजाकर कृष्ण ने द्वारका पर राज किया था हम भी बिहार पर राज करेंगे. तेज ने कहा कि वो 4 रथ बनवा रहे हैं उसी रथ से पूरे बिहार में चुनावी सभा में जाएंगे.