PATNA : लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपनी विधानसभा सीट बदलने का फैसला कर लिया है. तेज प्रताप यादव फिलहाल महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं लेकिन विधानसभा का अगला चुनाव वह हसनपुर विधानसभा से लड़ने जा रहे हैं. तेज प्रताप यादव के सीट बदलने को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लग रही थी लेकिन अब खुद उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी है.
तेज प्रताप यादव ने थोड़ी देर पहले अपने ट्विटर हैंडल पर हसनपुर विधानसभा सीट को लेकर एक बैनर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह 7 सितंबर को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं. जहां पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से वह तेज संवाद करेंगे.
तेज प्रताप यादव महुआ की बजाय हसनपुर सीट से ही विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने रिप्स पहुंचकर अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी. उसके बाद से लगातार यह चर्चा जोरों पर थी कि तेज प्रताप को हसनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं और अब बिल्कुल वैसा ही होता दिख रहा है.
आरजेडी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव भी यह नहीं चाहते थे कि तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़े. महुआ में तेज प्रताप को कड़ा मुकाबला झेलना पड़ सकता था. लिहाजा उनके लिए एक सेफ सीट की तलाश थी. हालांकि जून के महीने में तेज प्रताप के बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी. लेकिन आखिरकार वह हसनपुर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.